Haryana

हिसार : वरिष्ठ आईपीएस का आत्महत्या करना सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह : योगेश सिहाग

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट योगेश सिहाग।

हिसार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार

सुसाइड मामले में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट योगेश सिहाग ने प्रदेश की भाजपा

सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के में वरिष्ठ आईपीएस

अधिकारी वाई. पूरन कुमार का भेदभाव से तंग आकर आत्महत्या करना प्रदेश सरकार की

संवेदनहीनता व गैर जिम्मेदाराना रवैये का प्रमाण है। भाजपा सरकार हमेशा दलितों के प्रति

सौतेला, असंवेदनशील और अत्याचारी व्यवहार करती आई है।

प्रदेश प्रवक्ता योगेश सिहाग ने गुरुवार काे कहा कि यह कोई आम घटना नहीं है। एक वरिष्ठ

आईपीएस अधिकारी को जातिगत प्रताड़ना के कारण आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा, जो बहुत

ही गंभीर विषय है। इसकी निष्पक्ष जांच करके सच देश के सामने आना चाहिए व पीड़ित परिवार

को न्याय अवश्य मिलना चाहिए। योगेश सिहाग ने कहा कि भाजपा सरकार में लोकतंत्र के चारों

स्तंभों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर कोर्ट

में सुनवाई के दौरान हमले का प्रयास इसकी पराकाष्ठा है। मीडिया पर जिस प्रकार से अंकुश

लगाया हुआ है, यह सभी जानते हैं। विपक्ष की आवाज को लगातार दबाने का प्रयास किया जा

रहा है। उन्हाेंने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग की आवाज दबाने में लगी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top