CRIME

पारिवारिक विवाद में मारपीट के चलते महिला की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

धर्मशाला, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कांगड़ा जिले के लंबागांव पुलिस थाना क्षेत्र के कर्णघट में एक पारिवारिक विवाद के चलते हुई मारपीट में 48 वर्षीय महिला अंजना देवी की मौत हो गई। अंजना देवी को पेट दर्द बताकर टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के बाद बीते दिन बुधवार को महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस अब आगामी कार्रवाई के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

पुलिस के अनुसार मारपीट की यह घटना एक अक्टूबर की है। अंजना देवी और उनके पति हरनाम सिंह अपने बेटे से अलग रहते थे। बेटे ने पारिवारिक झगड़े में अपने माता-पिता की पिटाई की थी।

थाना प्रभारी लंबागांव कुलदीप सिंह ने बताया कि घटना वाले दिन बेटी ने भाई को मां की तबीयत खराब होने की सूचना दी थी। जब बेटा पहुंचा, तो उसकी पिता से बहस शुरू हो गई। झगड़ा बढ़ने पर अंजना देवी बीच-बचाव करने आईं तभी बेटे ने उनके पेट में लात मार दी।

इस घटना के बाद अंजना देवी की हालत बिगड़ गई। उन्हें पहले जयसिंहपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से पालमपुर रेफर कर दिया गया। पालमपुर में डॉक्टरों ने बताया कि महिला के पेट की नस फट चुकी थी। इसके बाद उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां 3 अक्टूबर को उनका ऑपरेशन किया गया लेकिन इसके बाद बुधवार को उनकी मौत हो गई।

उधर थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि इस मामले में महिला की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि महिला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मृतक की बेटी और पति के बयान दर्ज किए हैं।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top