Uttrakhand

कोटद्वार में पोषण रैली, महिलाओं व बच्चों को स्वास्थ्य जागरुकता का संदेश

नगर आयुक्त पी एल शाह का स्वागत करती  बाल विकास परियोजना अधिकारी शिवाली

पौड़ी गढ़वाल, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बाल विकास परियोजना विकासखंड दुगड्डा के अंतर्गत आज कोटद्वार क्षेत्र में आठवें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के अवसर पर जनजागरुकता पोषण रैली का आयोजन किया गया। रैली को नगर आयुक्त पी.एल. शाह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर रैली के माध्यम से पोषण माह की मुख्य थीम “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” पर जोर देते हुए मोटापे पर नियंत्रण, स्कूल पूर्व शिक्षा, पुरुष सहभागिता, तथा बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं एवं किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य, उचित पोषण एवं शिक्षा का संदेश दिया गया।

रैली कौडिया कैंप से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों तीलू रौतेली चौक एवं झंडा चौक से होती हुई तहसील परिसर में जाकर संपन्न हुई। प्रतिभागियों द्वारा पोषण संबंधी पोस्टर, बैनर और नारों के माध्यम से आमजन को पोषण के प्रति जागरुक और प्रेरित किया गया।

रैली का संचालन प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शिवाली तथा बाल विकास विभाग की सुपरवाइज़र वसुंधरा नेगी, संतोषी गुसाईं और सुनीता देवी के नेतृत्व में किया गया। रैली में नगर निगम क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओं ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top