
लखनऊ, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बदले की राजनीति नहीं करती, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार बदले की राजनीति नहीं करती है। भाजपा सरकार ने न केवल मायावती के शासन काल में बने स्मारकों, इमारतों, पार्कों का रख रखाव किया, बल्कि अखिलेश यादव के शासन काल के आधे अधूरे कामों को भी पूरा किया है। यह कटाक्ष बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की महारैली में पार्टी प्रमुख मायावती के दिए बयान के बाद भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने गुरुवार काे कही।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव ने राजनैतिक लाभ के लिए अपनी सरकार के दौरान कई योजनाओं का लोकार्पण भी कर दिया था। लेकिन भाजपा सरकार ने उन कामों को बिना किसी भेदभाव के जनहित में कराने का काम किया है।
मनीष शुक्ला ने कहा कि भाजपा का मानना है कि सारे विकास के कार्य जनता के दिए कर से होते हैं। यह किसी के घर से नहीं होती है। इस विचारधारा का प्रतिनिधित्व भाजपा करती है।
—————
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
