
पूरे प्रदेश में समिति कर्मचारियों ने
हैफेड जिला कार्यालयों पर की हड़ताल
हिसार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दी हरियाणा को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी इंपलाइज
यूनियन के आह्वान पर प्रदेश की सभी 69 सहकारी विपणन समितियों के कर्मचारी हड़ताल पर
रहे। धान की फसल खरीद पर समितियों को मिलने वाले कमीशन में 70 प्रतिशत की कटौती के
विरोध में एक अक्टूबर को यूनियन ने हैफेड प्रबंधन तथा सरकार को 7 अक्टूबर से हड़ताल
पर जाने का अल्टीमेटम दिया था। उसी क्रम में कर्मचारियों ने हैफेड प्रबंधन के कार्यालयों
पर धरना दिया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया।
यूनियन के प्रदेश महामंत्री हनुमान गोदारा ने गुरुवार काे बताया कि मुख्यालय हिसार पर समिति
की मुख्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें विभिन्न मांगों को प्रमुख
रूप से उठाया गया। इसमें हैफेड मुख्यालय पंचकूला द्वारा अपने मनमाने ढंग से समिति के
धान खरीद पर कमीशन कटौती करने, गेहूं की फसल खरीद पर समितियां को मात्र 1.33 रुपये
प्रति क्विंटल की दर से दिए जाने वाले कमीशन बढ़ाने, समितियों द्वारा एमडीएम स्कीम
के अंतर्गत स्कूलों व आंगनबाडिय़ों में राशन पहुंचाने की एवज में समितियों को ट्रांस्पोर्टेशन
चार्ज बढ़ाने, हैफेड द्वारा समितियों को सप्लाई की जाने वाली खाद के कोटा को 40 प्रतिशत
से बढक़र 60 प्रतिशत करने, सरकार द्वारा गेहूं बीज पर घोषित सब्सिडी राशि का भुगतान
समितियां द्वारा किया जाता है परंतु कृषि विभाग 1 वर्ष बाद सब्सिडी राशि समितियों को
जारी करता है जो कि गलत है इसके लिए सही नीति बनाई जाएए। सरकार ने फसल खरीद का कार्य
ऑनलाइन कर रखा है जिससे समितियों में कंप्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता हर सीजन में रहती
है जो डीसी रेट पर रहते हैं इसमें बदलाव कर कंप्यूटर ऑपरेटर का पद सृजन किया जाए। इस
प्रकार के समिति कर्मचारियों के सात मुद्दों को लेकर हैफेड पर विरोध प्रदर्शन किया
गया और जिला प्रबंधक हैफेड को ज्ञापन दिया।
इस मौके पर पूर्व प्रधान अनिल कुमार, सुंदर सिंह, पवन कुमार इत्यादि कर्मचारियों
के साथ समितियों के अध्यक्ष व डायरेक्टर व मेंबर आदि मौजूद रहे। हिसार में किसान यूनियन
ने भी हड़ताल को समर्थन दिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
