
हकृवि में राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ, 17 प्रदेशों के 200 स्वयंसेवक
ले रहे हैं भाग
हिसार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय
में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.
बीआर कम्बोज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। राष्ट्रीय एकता शिविर में विभिन्न 17 राज्यों
से 200 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं तथा शिविर का थीम ‘यूथ फॉर माई भारत’ रखा गया है।
कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने गुरुवार काे अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना
(एनएसएस) युवाओं को समाज सेवा से जोड़ने का एक अटूट माध्यम है। युवाओं के व्यक्तित्व
विकास में एनएसएस की अह्म भूमिका होती है। भारत एक युवाओं का देश है। देश विकसित राष्ट्र
तभी बनेगा जब भारत का युवा जागरूक होगा। एनएसएस युवाओं को समाज सेवा के महत्व, नेतृत्व
क्षमता का विकास, समाज के कमजोर वर्ग की मदद तथा शारीरिक व मानसिक विकास की तैयारी
पर जोर देता है। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास एवं सामुदायिक सेवा की भावना विकसित
करके हम समाज व राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकते हैं।
कुलसचिव डॉ. पवन कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने समाज सेवा
के कार्यों के साथ-साथ सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रति लोगों को जागरूक
करने के लिए जागरुकता रैली निकाल कर प्रचार प्रसार करने में भी अहम भूमिका निभाई है।
राष्ट्रीय एकता शिविर में इन राज्यों की रहेगी भागीदारी
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एसके पाहुजा ने
कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए बताया कि शिविर में लघु भारत को दर्शाते हुए
17 राज्यों से 200 स्वयंसेवक भाग ले रहें हैं जिनमें कर्नाटक, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र,
दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़,
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व हरियाणा राज्य शामिल है। उन्होंने
कहा कि इस राष्ट्रीय एकता शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों को विभिन्न राज्यों की संस्कृति,
वेशभूषा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को जानने का अवसर मिलेगा। डॉ. लोचन शर्मा ने सभी
का धन्यवाद किया। मंच का संचालन छात्रा यशिका ने किया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालय
के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारीगण, विभागाध्यक्ष सहित राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्डी
डॉ. भगत सिंह, डॉ. चन्द्रशेखर डागर, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
