Haryana

हिसार : मानक उत्कृष्टता, विश्वसनीयता और पारदर्शिता का प्रतीक : प्रो. नरसीराम बिश्नोई

क्वालिटी वॉक को हरीझंडी दिखाते कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई।
भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारियों को सम्मानित करते कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई।

गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में क्वालिटी वॉक का आयोजन

हिसार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि मानक केवल औद्योगिक उत्पादों तक सीमित

नहीं, बल्कि यह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्टता, विश्वसनीयता और पारदर्शिता

का प्रतीक हैं। राष्ट्र के विकास के लिए मानक मापदंडों को अपनाना आवश्यक है।

प्रो. नरसी राम बिश्नोई गुरुवार काे विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं भारतीय

मानक ब्यूरो हरियाणा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित

क्वालिटी वॉक के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कुलसचिव डा. विजय कुमार भी

इस अवसर पर उपस्थित रहे।

कुलपति ने कहा कि इस क्वालिटी वॉक का उद्देश्य समाज में गुणवत्ता, मानकीकरण

तथा पारिस्थितिक संतुलन के प्रति व्यापक जन जागृति का प्रसार करना है। उन्होंने कहा

कि भारतीय मानक ब्यूरो और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त प्रयास से युवा पीढ़ी में

यह चेतना विकसित हो रही है कि गुणवत्ता अपनाना ही सतत विकास की दिशा में पहला कदम है।

कुलपति ने स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों को भारतीय मानकों की अनुपालना की शपथ भी दिलाई। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने कहा कि गुणवत्ता हमारे कार्य संस्कार का आधार होनी

चाहिए। यह वॉक केवल एक प्रतीकात्मक आयोजन नहीं, बल्कि आत्मानुशासन, स्वच्छता और श्रेष्ठता

के प्रति प्रतिबद्धता का सामाजिक संदेश है।

कार्यक्रम के दौरान बीआईएस हरियाणा शाखा के वैज्ञानिक ई नवीता यादव ने स्वयंसेवकों

को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों, उपभोक्ता अधिकारों और सतत् पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़ी

जानकारी सांझा की। सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज के निदेशक प्रो. मनीष कुमार तथा

एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. महावीर प्रसाद ने भी स्वयंसेवकों को संबोधन किया।

क्वालिटी वाॅक में 600 से अधिक की संख्या में एनएसएस स्वयंसेवकों, यूथ रेड

क्रॉस स्वयंसेवको एवं विद्यार्थियों ने भाग लेकर गुणवत्ता, मानक अनुपालन और पर्यावरण

संरक्षण के प्रति जनमानस में सजगता का संदेश दिया। क्वालिटी वाक में जवाहर नवोदय विद्यालय

हिसार से 80 विद्यार्थियों एवं फैकल्टी ने भी भाग लिया। वॉक महाराणा प्रताप स्टेडियम

से आरंभ होकर विश्वविद्यालय के मुख्य मार्ग होते हुए केंद्रीय प्रांगण में संपन्न हुई।

इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास जांगड़ा, डॉ.विनीता, डॉ.रामस्वरूप, भारतीय

मानक ब्यूरो हरियाणा शाखा सौरव चन्द्रा आदि भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top