
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को कर्तव्य पथ पर ‘स्वदेशी उत्सव’ का शुभारंभ किया। यह आयोजन भारत के आत्मविश्वास, परंपरा और स्वाभिमान का उत्सव है। इस स्वदेशी उत्सव का आयोजन दिल्ली सरकार किया गया है। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी साेशल मीडिया एक्स पर साझा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश से आह्वान किया है कि हम स्वदेशी अपनाएं क्योंकि जब हम स्वदेशी चुनते हैं, तो हम केवल वस्तुएं नहीं खरीदते, हम अपने देश की मेहनत, प्रतिभा और पहचान को अपनाते हैं। स्वदेशी का हर दीपक हमारे कारीगरों की मेहनत की रौशनी है, हर दीया भारत की मिट्टी की महक है और हर खरीद आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ता एक कदम।
मुख्यमंत्री ने सभी से इस बार मिलकर दिल्ली की दिवाली स्वदेशी वाली का संकल्प लेने की बात कही। इस अवसर पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा मंत्री मनजिंदर सिंह ने साेशल मीडिया एक्स पर बताया कि ‘स्वदेशी उत्सव’ के दौरान कर्तव्य पथ तीन दिनों तक 100 स्टॉल्स लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने देश को स्वदेशी का लक्ष्य का दिया है, स्वदेशी संकल्प के नारे से उन्होंने बताया है कि भारत के स्वाभिमान की रक्षा सिर्फ स्वदेशी ही कर सकती है।
मंत्री सिरसा ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मुहिम के पीछे और उनके साथ पूरी दिल्ली लामबंद होकर खड़ी है। अब दीपावली में कुछ दिन बचे है। मैंने तो कह दिया है, अब आप भी बोलिए… अब की दिवाली स्वदेशी वाली।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
