Uttrakhand

जल जीवन मिशन में भारी अव्यवस्था,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जल जीवन मिशन में भारी अव्यवस्था,

हल्द्वानी, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हर घर में नल और नल में जल पहुंचने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई जल जीवन मिशन की कालाढूंगी विधानसभा में दुर्गति हो गई है। ऐसे में जयपुर पाडली ग्रामीण और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का कहना है। यही नहीं गांव-गांव और घर-घर पीने के पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने अब स्पष्ट कर दिया है कि जल जीवन मिशन के उद्घाटन के नाम पर विधायक या कोई नेता गांव में घुसा तो उसका पूरा विरोध किया जाएगा।

लोग प्राइवेट टैंकर से पानी खरीद कर किसी तरह गुजारा कर रहे हैं। सरकार जल जीवन मिशन के नाम पर ना ही जल दे रही है ना ही जीवन। ऐसे में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीरज तिवारी के नेतृत्व में आए जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी दी है की व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो उद्घाटन के नाम पर किसी को नहीं घुसने देंगे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top