


जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुलाबी नगरी जयपुर में वेस्ना इवेंट क्राफ्ट्स की ओर से आयोजित वीईसी क्वीन ऑफ़ इंडिया 2025 मिस और मिसेज सीजन 2 के फिनाले में एक बार फिर भारत की समृद्ध संस्कृति, आधुनिक फैशन, परंपरा, शैली, सौंदर्य और महिला सशक्तीकरण का संगम देखने को मिला। इस कार्यक्रम की मुख्य जज नब्बे के दशक की फेमस बॉलीवुड अभिनेत्री नीलम कोठारी सोनी रहीं।
कार्यक्रम की फाउंडर और सीईओ मुस्कान गैरोला ने बताया कि इस सीजन का उद्देश्य महिलाओं को उनके आत्मविश्वास, बुद्धिमत्ता और सामाजिक ज़िम्मेदारी को व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। हर महिला अपने आप में एक क्वीन है—यह मंच उन्हें वह पहचान देता है जिसकी वे हकदार हैं। यह सिर्फ़ सुंदरता का ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और उद्देश्य का भी जश्न है।
आयोजन में देश भर से आई फाइनलिस्ट ने अपने आकर्षक व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और फैशन सेंस का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने रिसॉर्ट वियर, टैलेंट, वेस्टर्न और एथनिक राउंड सहित विभिन्न राउंड में प्रतिस्पर्धा की, जहाँ परंपरा और आधुनिकता का रैंप पर खूबसूरती से संगम हुआ।
—————
(Udaipur Kiran)
