
पानीपत, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत की खटीक बस्ती में किराए के मकान में रह रहे एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच ग़या । जिसकी सूचना तुंरत पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के पन्ना लाल पिछले 10 साल से पानीपत में रह रहा था।
मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि उनका पति पन्ना लाल रोज की तरह काम पर ग़या हुआ था। लौटते समय वह कुछ थकान महसूस कर रहा था। इसलिए रास्ते में ही रिक्शा में बैठकर आराम करने लगा। कुछ देर बाद जब राहगीरों ने देखा कि वह हिल-डुल नहीं रहा है, तो उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचना दी।
परिजन मौके पर पहुंचे और पन्ना लाल को अस्पताल ले गए।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि पन्ना लाल को किसी तरह की बीमारी नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बताया कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
