Chhattisgarh

राज्यपाल डेका को ‘प्रारंभ‘ पत्रिका का विशेषांक भेंट

राज्यपाल रमेन डेका को मासिक पत्रिका ‘‘प्रारंभ‘‘ की प्रति भेंट करते हुए

रायपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्यपाल रमेन डेका को आज गुरुवार काे राजभवन में ‘‘सोसाइटी फॉर एम्पावरमेंट‘‘ द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘‘प्रारंभ‘‘ की प्रति भेंट की गई। विशेष पिछड़ी जनजातियों पर केंद्रित इस विशेषांक का संपादन मानवविज्ञानी एवं राज्यपाल के उप सचिव डॉ. रूपेन्द्र कवि द्वारा किया गया है।

इस विशेषांक में विशेष पिछड़ी जनजातियों समुदायों की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक स्थिति पर गहन विमर्श प्रस्तुत किया गया है, तथा इससे नीति-निर्माताओं, शोधार्थियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को उपयोगी जानकारी मिलेगी।

राज्यपाल डेका ने पत्रिका की विषयवस्तु की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस पहल को जनजातीय समुदायों की जागरूकता एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top