CRIME

मैक्लोडगंज में किराए के कमरे में मिला युवक का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा

धर्मशाला, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । धर्मशाला के मैक्लोडगंज स्थित टैंगल मोड़ में वीरवार को एक किराए के कमरे से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक पिछले करीब पांच दिनों से लापता था। वीरवार को पड़ोसियों को कमरे से दुर्गंध आने पर दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे के भीतर एक युवक का शव मृत अवस्था में मिला। मृतक की पहचान साथ लगते कैंट निवासी 35 साल के अमित कुमार के रूप में हुई है। अमित मैक्लोडगंज की एक ट्रैवल एजेंसी में कार्यरत था और पिछले कुछ समय से यहां अकेले किराए के मकान में रह रहा था।

मृतक अमित अविवाहित था। उसके आसपास के लोगों और दोस्तों ने बताया कि वह पिछले पांच-छह दिनों से दिखाई नहीं दिया था और न ही किसी का फोन उठा रहा था। लगातार संपर्क न होने और संदेह बढ़ने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि सूचना मिलते ही मैक्लोडगंज पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोलकर जांच शुरू की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top