Jammu & Kashmir

2017 बैच आईपीएस अधिकारी एंव केबीसी विजेता मोहिता शर्मा कठुआ की नई एसएसपी

2017 batch IPS officer and KBC winner Mohita Sharma is the new SSP of Kathua.

कठुआ, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है। इन तबादलों में एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना को एसएसपी सुरक्षा जम्मू के पद पर नियुक्त किया गया है। जबकि उनके स्थान पर मोहिता शर्मा आईपीएस (एजीएमयूटी 2017) एआईजी प्रोविजन्स को एसएसपी कठुआ के पद पर नियुक्त किया गया है।

गौरतलब हो कि मोहिता शर्मा एक आईपीएस अधिकारी हैं जो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। उनका जन्म 12 दिसंबर 1989 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और 2017 में आईपीएस अधिकारी बनीं। मोहिता शर्मा ने अपने करियर में कई चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं और उन्हें उनकी सेवाओं के लिए पहचाना गया है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अपने फैंस के साथ जुड़ती रहती हैं। मोहिता शर्मा ने कौन बनेगा करोड़पति जैसे लोकप्रिय टीवी शो में भी भाग लिया है, जहां उन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता और साहस का प्रदर्शन किया है। उन्होंने शो में एक करोड़ रुपये जीते और दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top