देहरादून, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चमोली जनपद के दूरस्थ थराली क्षेत्र में 23 वर्षीय विवाहिता उर्मिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले का उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
थराली क्षेत्र की 23 वर्षीय विवाहिता उर्मिला का विवाह लगभग दो वर्ष पूर्व हुआ था और उसका 11 माह का एक शिशु भी है। उसके आत्महत्या करने बात कही जा रही है लेकिन क्या उसे आत्महत्या के लिए विवश या उकसाया गया। इसकी जांच हो रही है। मृतका की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सास, ससुर, ननद और देवर के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।
इस घटना का राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वत: संज्ञान लेते पूरे प्रकरण पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्हाेंने कहा कि यह न केवल एक संवेदनशील मामला है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा गंभीर प्रश्न है। आयोग ने एसपी चमोली से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और निर्देश दिए हैं कि मामले की निष्पक्ष व त्वरित जांच सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बताया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अध्यक्ष कण्डवाल ने यह भी निर्देश दिए कि पुलिस पीड़िता के परिवार को कानूनी सहायता प्रदान करें और जांच करते हुए घटना की रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर आयोग को भेजी जाए।
अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज के लिए कलंक हैं। हमें ऐसी मानसिकता के विरुद्ध एकजुट होकर खड़ा होना होगा ताकि भविष्य में कोई भी बेटी ऐसी पीड़ा न झेले।क्षराज्य महिला आयोग इस प्रकरण की सतत निगरानी करेगा और न्याय सुनिश्चित होने तक इसे प्राथमिकता पर रखेगा।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
