Bihar

महज़ आधे घंटे में चोरी की स्कूटी बरामद, चोर गिरफ्तार

भागलपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भागलपुर एसएसपी कार्यालय के हवाले से गुरुवार को बताया गया कि बीते बुधवार को बरारी थाना क्षेत्र के नारायण कॉलोनी से चोरी की गई स्कुटी को बरामद कर लिया है।

बताया गया कि 08 अक्टूबर को बरारी थाना में रात के 11:30 में सूचना मिला कि नारायण कॉलोनी से एक स्कूटी चोरी कर ली गई है। आगे की कार्यवाही के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक के निगरानी में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें बरारी थाना के पदाधिकारी व सशस्त्र बल शामिल थे।

इस दौरान महज आधे घंटे के अंदर छापामारी कर चोरी की गई स्कूटी बरामद करने के साथ कांड में संलिप्त अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त राजा कुमार पे० महेश हरि सा० कटहलबाड़ी बड़ी खंजरपुर का रहने वाला है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top