West Bengal

हाथी के हमले में व्यक्ति की मौत, विधायक ने परिवार को सौंपा पांच लाख का चेक

पीड़ित परिवार को चेक सौपते हुए राजगंज विधायक खगेश्वर राय व अन्य

जलपाईगुड़ी, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हाथी के हमले में मारे गए एक व्यक्ति के परिवार को गुरुवार को राजगंज विधायक खगेश्वर राय ने पांच लाख रूपये का चेक सौंपा है।

घटना मंगलवार रात राजगंज ब्लॉक के मंतादारी ग्राम पंचायत के गाजोलडोबा संलग्न सरस्वतीपुर चाय बागान इलाके में घटी थी। मृतक का नाम लालू उरांव (42) है। वह पेशे से चाय बागान श्रमिक थे। घटना के बाद गुरुवार को विधायक खगेश्वर राय ने मृतक परिवार को मुआवजे का चेक सौंपा।

इस दौरान विधायक खगेश्वर राय ने कहा, विधानसभा क्षेत्र के एक व्यक्ति की हाथी के हमले में मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपया का सरकारी चेक सौंपा गया है। साथ ही परिवार के एक सदस्य के लिए नौकरी की व्यवस्था की जाएगी। हम परिवार के साथ खड़े है।

इस दौरान राजगंज पंचायत समिति अध्यक्ष रूपाली दे सरकार, आमबाड़ी रेंज के रेंजर पुकर तमांग और सामाजिक कार्यकर्ता अरिंदम बनर्जी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top