Bihar

सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का बड़ा माध्यम बनेगा डाक सप्ताह -नीरज

समारोह में डाक अधीक्षक व अन्य

नवादा, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।मुख्य डाकघर नवादा के डाक अधीक्षक नीरज चौधरी ने कहा है कि डाक सप्ताह के अवसर पर सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा ।जिसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं ।

वे गुरुवार को नवादा में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रीय डाक सप्ताह में जन सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। डाकघर “सेवाओं का मॉल, सुपर मार्केट” बन गया है।

बताया कि विश्व डाक दिवस 9 अक्तूबर को प्रति वर्ष विश्व डाक संगठन, जिसकी स्थापना 1874 में हुई थी, के याद में मनाया जाता है |

विकास पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने इस समारोह को मानाने का मुख्य उद्देश्य डाक सेवाओं के महत्त्व को आम लोगों के बीच प्रचारित-प्रसारित करना है |

यूनिवर्सल डाक संग की स्थापना से वैश्विक संचार क्रांति का पदार्पण हुआ साथ ही सारे विश्व में एक-दुसरे को लिखने की क्षमता का भी विकास हुआ | विश्व डाक दिवस के अवसर पर यूनिवर्सल डाक संघ युवाओं के लिए अंतराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करता है साथ ही पत्र लेखन शब्दों का विकास, भावनाओं के आदान-प्रदान तथा लोगों के दिलों को जोड़ता है |

इस अवसर पर भारत समेत अन्य देश डाक टिकट प्रदर्शनी का भी आयोजन करते हैं |

इसी क्रम में भारतीय डाक 06 से 10 अक्तूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जाएगा| इस डाक सप्ताह के दौरान डाक विभाग के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसका उद्देश्य आम जनों को भारतीय डाक और इसकी नवीनतम एवं अत्याधुनिक डिजिटल सेवाओं से अवगत कराना होगा |

धर्मेंद्र कुमार सहायक निदेशक ने पुनः बताया कि बदलते समय में अपनी सार्थकता बनाये रखने हेतु डाक विभाग न केवल अपनी कार्य-प्रणाली में आवश्यक परिवर्तन कर रहा है अपितु ढांचागत बदलाव भी कर रहा है |

शैलेंद्र पासवान एवं भूषण प्रसाद सिंह सहायक डाटा अधीक्षक ने विभाग अंतरसंचालित एटीएम स्थापित करने के साथ-साथ डाकघरों में कोर बैंकिंग सुविधा प्रदान कर रही है |

जितेंद्र ने बताया कि डाकघर अब सेवा का मॉल बन गया है जैसे आधार बनवाना / सुधरवाना, पासपोर्ट बनवाना, गंगाजल, रजिस्ट्रेशन भी अब अब डाक विभाग द्वारा वितरित होता है |

डाक दिवस के अवसर पर स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top