Assam

वर्षों बाद प्राथमिक विद्यालय के छात्रों से मिलकर भावुक हुए शिक्षक

काफी वर्षों बाद अपने छात्रों से मिलकर भावुक हुए शिक्षक
काफी वर्षों बाद अपने छात्रों से मिलकर भावुक हुए शिक्षक
काफी वर्षों बाद अपने छात्रों से मिलकर भावुक हुए शिक्षक
काफी वर्षों बाद अपने छात्रों से मिलकर भावुक हुए शिक्षक
काफी वर्षों बाद अपने छात्रों से मिलकर भावुक हुए शिक्षक
काफी वर्षों बाद अपने छात्रों से मिलकर भावुक हुए शिक्षक

गुवाहाटी, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुवाहाटी के बाहरी इलाके में सन 1973 में स्थापित आदर्श राष्ट्रभाषा हिंदी प्राथमिक विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर सभी शिक्षकों के साथ मिलकर इस क्षण को यादगार बनाया। इस दौरान 1990 से लेकर 1993 तक छात्र-छात्राओं को पढ़ने वाले सेवानिवृत्ति शिक्षक रमेश पाण्डेय और मजिद बेगम को पूर्व के विद्यार्थियों ने 32 साल बाद फूलाम गमछा पहनाकर उनका अभिनंदन किया । वहीं इस स्कूल की वर्तमान प्रधान शिक्षिका कुसुम देवी और शिक्षिका मोनिका देवनाथ को भी फूलाम गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया।

सभी छात्रों ने सन 1994 से 96 तक अपने आगे की पढ़ाई करने वाले विद्यालय आदर्श राष्ट्रभाषा एमई स्कूल के शिक्षक देवी चरण शर्मा, भक्त गौतम और गोकर्ण मिश्रा को 29 वर्ष बाद सम्मानित किया। साथ ही वर्तमान की शिक्षक सुष्मिता थापा और हरी खनाल को भी सम्मानित किया गया। वहीं 1997 से 1999 तक के पूर्व विद्यार्थियों ने अपने आगे की पढ़ाई कराने वाले अमेरीगोग हिंदी हाई स्कूल के पूर्व शिक्षक जगत भूजेल को को 26 वर्ष बाद मिलकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में आदर्श राष्ट्रभाषा एमई स्कूल के मैनेजरिंग कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय को भी पूर्व विद्यार्थियों ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों के अलावा पूर्व विद्यार्थी मन बहादुर कार्की, केशब शर्मा, अर्जुन भूजेल, विष्णु ढकाल, मोहन चपागाई, असरार अंसारी, कुसुम गिरी, बेल कुमारी, रेखा भी मौजूद रही। एक साथ पढ़ने वाले सभी दोस्तों के साथ लंबे समय बाद मिलना सभी के लिए काफी शानदार रहा।

वहीं, इस आयोजन में व्यस्तता के कारण निजी जिंदगी और व्यस्तता के कारण काफी विद्यार्थी नहीं पहुंच सके। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने पूर्व विद्यार्थियों के व्यवहार और इस यादगार भरे पल के लिए काफी सराहा। वर्तमान और सेवानिवृत्त शिक्षकों ने पूर्व विद्यार्थियों के द्वारा दिए गए सम्मान को जिंदगी के यादगार पलों में से एक अहम पल बताया।

सभी शिक्षकों ने अपने पूर्व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम के दौरान बुनियादी शिक्षा देने वाले आदर्श राष्ट्र भाषा के संस्थापक प्रधान शिक्षक स्वर्गीय दिनेश उपाध्याय को भी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने नम आखों से याद किया ।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top