CRIME

एक किलो 6 ग्राम चरस मामले में मुख्य आरोपी कुल्लू से गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी पुलिस टीम के साथ।

धर्मशाला, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां पुलिस की विशेष टीम द्वारा बीते 3 अक्टूबर को चरस की खेप के साथ पकड़े गए तीन आरोपियों के बाद पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को कुल्लू से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी रमेश चंद पुत्र राम चंद निवासी रोपा, डाकखाना सुचियां, तहसील सैंज, जिला कुल्लू आयु 38 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस द्वारा गहन जांच व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने पता लगाया कि इस पूरे नेटवर्क के पीछे कुल्लू जिला का एक मुख्य सप्लायर सक्रिय है, जो उपरोक्त भारी मात्रा में चरस उपलब्ध करवाता था।

एसपी ने बताया कि इसके उपरांत पुलिस ने पूरी योजना के साथ मामले के चौथे और मुख्य सप्लायर को पकड़ने के लिए एक विशेष गुप्त टीम का गठन करके कुल्लू भेजा गया। जहां मुख्य आरोपी रमेश चंद पुत्र राम चंद निवासी रोपा, डाकखाना सुचियां, तहसील सैंज, जिला कुल्लू आयु 38 वर्ष को वीरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आगामी कार्यवाही की जा रही है।

गौरतलब है कि इस मामले में नगरोटा पुलिस ने बीते 3 अक्टूबर को हरीश कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र स्व. गुरदास राम निवासी गांव छतरोली डाकघर जसूर तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा उम्र 45 साल व रोकी पुत्र कुलदीप कुमार निवासी गांव चकधरावखान डाकघर चनग्रां वार्ड नम्बर 4 तहसील व जिला कठुआ उम्र 34 साल को एक किलो 06 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया था। वहीं बाद में पूछताछ के बाद बीते 5 अक्टूबर को पुलिस ने तीसरे आरोपी गौरव पुत्र विजय कुमार निवासी गांव एवं डाकघर चलवाड़ा, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा (आयु 29 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया। जांच में यह तथ्य सामने आया कि यही व्यक्ति उक्त दोनों आरोपियों का मर्गदर्शन और समन्वय का कार्य करता था।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top