
हुगली, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
काली पूजा से ठीक पहले हुगली जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं। हरिपाल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार रात मालापाड़ा इलाके में एक बालिका विद्यालय के पास स्थित एक घर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को वहां से लगभग 515 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे मिले। मौके से दीपंकर बास्के, अरूप दास, बबलू बाउरी और मति बाउरी नामक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इन चारों को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
तरकेश्वर के सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत चट्टोपाध्याय ने बताया कि त्योहारों के मौसम, विशेषकर काली पूजा और दीवाली से पहले, अवैध पटाखों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर साल इस समय अवैध पटाखों के फटने की शिकायतें बड़ी संख्या में आती हैं, जिससे प्रदूषण और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इसी को देखते हुए पुलिस सक्रिय हुई और गुप्त सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, काली पूजा के समय शहर और उसके आसपास ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे बड़ी संख्या में बेचे और फोड़े जाते हैं। पुलिस ने साफ कहा है कि आने वाले दिनों में ऐसे अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि त्योहार का माहौल शांतिपूर्ण और सुरक्षित बना रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
