Uttar Pradesh

वाराणसी पीलीकोठी में ‘स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन’ से भी होगा कूड़ा निस्तारण

स्मार्ट ट्रान्सफर स्टेशन में खड़ी गाड़िया

वाराणसी,9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में अब ‘‘स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन’’ से भी कूड़ा निस्तारित होगा। आदमपुर क्षेत्र के पीलीकोठी क्षेत्र में स्थित स्टेशन की क्षमता 60 टन प्रतिदिन है। इस ट्रांसफर स्टेशन में घरों एवं प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कूड़े को कैप्सूल में काम्पैक्ट कर हुक लोडर के माध्यम से करसड़ा, रमना स्थित प्लांट पर निस्तारण के लिये भेज दिया जायेगा, जिससे कहीं भी कूड़ा गिरा नहीं दिखायी देगा।

नगर आयुक्त ने गुरुवार काे बताया कि जिस स्थान पर इस प्लांट का निर्माण किया गया है। इसी स्थान पर बीते दिनों कूड़े का अम्बार लगा रहता था तथा दुर्गन्ध फैली रहती थी। नगर निगम इस स्थान पर 5.48 करोड़ रूपये की कुल लागत से स्मार्ट ट्रान्सफर स्टेशन, धनेसरा तालाब का सौन्दर्यीकरण, वाहन पार्किंग इत्यादि का कार्य करा रहा है। इस स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन के लिए आईसीआईसीआई बैंक एवं आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने सीएसआर के अन्तर्गत इस कार्य में 1.28 करोड़ रूपये की धनराशि से 2 कैप्सूल, 2 काम्पैक्टर, 1 स्टेटिक मशीन तथा 1 हुक लोडर प्रदान किया गया है।

गौरतलब हो कि इस स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन को महापौर अशोक तिवारी ने बीते बुधवार की शाम काशी की जनता को समर्पित कर दिया था। इस स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन से आदमपुर जोन, कोतवाली जोन सहित अन्य क्षेत्रों से निकलने वाले कूड़े को सीधे आधुनिक मशीनों के माध्यम से सीधे प्लांट तक ले जाया जायेगा। नगर निगम के अफसरों के अनुसार वाराणसी सीमा क्षेत्र में कुल 23 बड़े ढलावघर थे, जिसमें से 20 को समाप्त कर स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन बना दिया गया है, शेष 3 को भी आगामी एक माह में समाप्त कर दिया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top