
शिमला, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला शिमला के ठियोग स्थित शिलारू फल मंडी एक बार फिर करोड़ों की ठगी के मामले से सुर्खियों में आ गई है। कुमारसैन थाना क्षेत्र के तहत पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस थाना कुमारसैन में दर्ज एफआईआर के अनुसार यह मामला शिलारू एपीएमसी फल मंडी में सेब खरीद-फरोख्त से जुड़ा है।
शिकायतकर्ता दलीप सिंह पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल निवासी गांव धर, डाकघर भलावाग, तहसील कुमारसैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका शिलारू फल मंडी में सेब का थोक कारोबार है। इस साल उन्होंने और चार अन्य आढ़तियों ने मिलकर यूपी के आजमगढ़ जिले के नई मेहनगर निवासी व्यापारी इंदरदेव तिवारी पुत्र श्रीराम को कुल 28,182 सेब के बॉक्स बेचे थे। इनकी कुल कीमत 3,55,17,396 रुपये थी, जिसमें से आरोपी ने 1,84,83,081 रुपये का भुगतान किया, जबकि 1,70,34,315 रुपये अब तक नहीं दिए।
शिकायत के अनुसार, 3 सितंबर को इंदरदेव तिवारी बिना किसी सूचना के मंडी से गायब हो गया और उसके बाद से संपर्क नहीं हुआ। इस पर आढ़तियों को ठगी का संदेह हुआ। मामले की जांच पुलिस पोस्ट नारकंडा के एचसी सुनील कुमार को सौंपी गई है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी शिलारू फल मंडी से इसी तरह का एक और मामला सामने आया था, जिसमें तीन आढ़तियों ने बेंगलुरु (कर्नाटक) के एक व्यापारी पर तीन करोड़ रुपये से अधिक का सेब मूल्य न चुकाने का आरोप लगाया था। उस मामले में भी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
लगातार सामने आ रहे इन मामलों से सेब आढ़तियों में रोष और चिंता है। आढ़तियों ने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि बाहरी राज्यों से आने वाले सेब खरीदारों की सख्त जांच की जाए, ताकि मेहनतकश बागवानों और आढ़तियों की कमाई ठगों के हाथ न लगे।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
