Chhattisgarh

आरकेएम पॉवर प्लांट में चार मजदूरों की मौत मामले में प्रबंधन से जुड़े आठ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

आरकेएम  पॉवर प्लांट

सक्ती/रायपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के आरकेएम पॉवर प्लांट में 8 अक्टूबर मंगलवार की देर रात को काम के दौरान ऊंचाई से लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस ने प्लांट के मालिक सहित प्रबंधन से जुड़े 8 अधिकारियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 (1), 289 एवं 3 (5) के तहत अपराध दर्ज किया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि लिफ्ट का मेंटेनेंस कुछ दिन पहले ही किया गया था, इसलिए मेंटेनेंस की भी जांच की जाएगी।

सक्ति जिला कलेक्ट्रट कार्यालय से आज गुरुवार काे मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के लिए टीम गठित की है। डभरा एसडीएम 30 दिवस के अंदर पूरे घटना की जांच कर कारणों का पता लगाएंगे और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे।

इस मामले को लेकर जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें कंपनी के मालिक सह-निदेशक डॉ. अंडाल अरुमुगम, निदेशक टी.एम. सिंगारवेल, प्लांट हेड, फैक्ट्री मैनेजर सममुख राव, बॉयलर और टर्बाइन मेंटेनेंस हेड कमलेश कुमार अग्रवाल, सेफ्टी ऑफिसर मनोज राउत, पी एंड एम मेंटेनेंस ऑफिसर वेसलीमनी और लिफ्ट इंजीनियर कृष्णा गौरव शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि यह हादसा सक्ति जिला के डभरा थाना क्षेत्र के उच्चपिंडा गाँव में स्थित आरकेएम पावर प्लांट में हुआ।मजदूर बॉयलर की मरम्मत के लिए लिफ्ट में सवार होकर जा रहे थे, तभी लिफ्ट का स्टील वायर टूट गया।लिफ्ट 40 मीटर की ऊँचाई से नीचे गिर गई, जिससे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, और बाद में एक और घायल मजदूर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top