पटना, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर नियुक्त, प्रतिनियुक्त विभिन्न कार्यालय संवर्गों के पदाधिकारी, कर्मियों के द्वारा अस्वस्थता के कारण निर्वाचन कार्य से मुक्त करने हेतु आवेदन पत्र समर्पित किया गया है।
प्रशासन के द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि उक्त कर्मियों से प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर निर्वाचन कार्य से मुक्ति के लिए विचार, निर्णय करने हेतु असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण के पत्रांक-5067, दिनांक-07.10.2025 द्वारा मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।
मेडिकल बोर्ड द्वारा पदाधिकारियों, कर्मियों के स्वास्थ्य जाँच हेतु 14, 15 एवं 16 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है। स्वास्थ्य परीक्षण जिला अतिथि गृह के सभागार में किया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
