CRIME

मुठभेड़ में मैनपुरी का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, गोली लगने से घायल

मौके पर मौजूद पुलिस

फिरोजाबाद, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के फिराेजाबाद जनपद में थाना उत्तर पुलिस व एसओजी टीम ने बुधवार देर रात हिस्ट्रीशीटर अनूप को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने गुरुवार काे बताया कि बीती देर रात बेंदी की पुलिया के पास 2 संदिग्ध व्यक्तियाें के कार से खड़े हाेने

की सूचना पुलिस को मिली। इस जानकारी पर तत्काल थाना उत्तर प्रभारी संजुल पांडेय ने थाना पुलिस व एसओजी टीम के साथ घेराबंदी की। पुलिस को देखकर संदिग्धों ने टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया तथा एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल आराेपित की पहचान हिस्ट्रीशीटर अनूप पुत्र विद्याराम निवासी कंजाहार थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस 315 बोर व 1 चोरी की ईको कार बरामद हुए हैं।

एएसपी ने बताया कि घायल आराेपित को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है और उसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वहीं इसके फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

————–

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top