Chhattisgarh

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज  रायपुर, कोरबा और बेमेतरा  जिले के दौरे पर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गुरुवार को रायपुर, कोरबा और बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री साय सुबह 11 बजे रायपुर के निजी होटल में आयोजित जल संरक्षण एवं जल संवर्धन कार्यशाला में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे रायपुर से कोरबा के लिए रवाना होंगे, जहां कटघोरा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।इसके बाद वे दोपहर 1.45 बजे महेशपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री करीब 3 बजे कोरबा से बेमेतरा के लिए रवाना होंगे, जहां 119 करोड़ 02 लाख 39 हजार रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री साय हितग्राही सम्मेलन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम करीब साढ़े 5 बजे बेमेतरा से वापस रायपुर लौटेंगे।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top