West Bengal

संदकफू में फिर लौटी रौनक, मौसम सुधरते ही पर्यटकों के लिए खोला गया ट्रेकिंग मार्ग

संदकफू

दार्जिलिंग, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भूस्खलन के खतरे को देखते हुए बंद किया गया प्रसिद्ध संदकफू ट्रेकिंग मार्ग अब पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया है। प्रशासन ने गुरुवार को मौसम में सुधार होते ही इस निर्णय की घोषणा की, जिससे स्थानीय पर्यटन उद्योग में फिर से उत्साह लौट आया है।

प्रशासन ने रविवार को लगातार बारिश और संभावित भूस्खलन की आशंका के कारण संदकफू ट्रेकिंग रूट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। इसके बाद बड़ी संख्या में ट्रेकर्स ने अपनी बुकिंग रद्द कर दी थी और वैकल्पिक रूप से सिक्किम का रुख किया था। इससे दार्जिलिंग क्षेत्र के टूर ऑपरेटरों, होमस्टे मालिकों और लैंड रोवर चालकों में गहरी नाराज़गी फैल गई थी।

सुकियापोखरी के बीडीओ आरोग्य गोवा ने बताया कि अब मौसम पूरी तरह साफ है, इसलिए पर्यटकों की सुविधा के लिए आज से संदकफू मार्ग को फिर से खोल दिया गया है।

सिंगालिला लैंड रोवर एसोसिएशन के अनुसार, ट्रेकिंग बंद होने के बाद केवल पांच अक्टूबर को 31 गाड़ियों में आए ट्रेकर्स ने बुकिंग रद्द कर लौट गए थे, जबकि सात अक्टूबर को 20 गाड़ियों की बुकिंग रद्द की गई। इससे स्थानीय ड्राइवरों और होमस्टे मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष चंदन प्रधान ने बताया कि लगातार बारिश से कुछ जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से कोई त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए हमने खुद मरम्मत कार्य किया। अब मार्ग सुरक्षित और पूरी तरह खुला है।

संदकफू, जिसे ‘ट्रेकर्स का स्वर्ग’ कहा जाता है, पश्चिम बंगाल के सबसे लोकप्रिय ट्रेकिंग स्थलों में से एक है। ट्रेकिंग मार्ग के फिर से खुलने से क्षेत्र के पर्यटन कारोबारियों को आगामी दिनों में अच्छे सीजन की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top