Madhya Pradesh

मध्‍य प्रदेश में अब बदलेगा मौसम का मिजाज, दिन में पड़ेगी धूप और रात में होगा गुलाबी ठंड का अहसास

मौसम (फाइल फोटो)

भोपाल, 9 अक्‍टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश में अब भारी बारिश का दौर खत्‍म हो गया है। हालांकि कुछ जिलों में अभी भी हल्‍की बूंदाबांदी हो रही है। लेकिन आने वाले दिनो में अब प्रदेश में दिन में तेज धूप खिलेगी और रात में गुलाबी ठंड का अहसास होने लगेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि 2 से 3 दिन में पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई हो जायेगी। पूर्वी हिस्से में 3 दिन तक बूंदाबांदी के आसार जरूर है। बीते बुधवार को प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 12 जिले ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम से मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है, जबकि राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से लौटा है। अभी प्रदेश में बारिश होने का कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है। इन वजहों से पूरे प्रदेश से मानसून के लौटने की परिस्थितियां अनुकूल हुई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 3 दिन धूप-छाव और बूंदाबांदी वाला मौसम रहेगा। पूर्वी हिस्से के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में दिन में तेज धूप खिली रहेगी।

प्रदेश के तापमान की बात करें तो कई शहरों में रात का पारा 18 डिग्री तक पहुंच गया है। जबकि दिन का तापमान 24 डिग्री के आसपास है। राजधानी भोपाल में रात का तापमान 19.6 डिग्री, उज्जैन में 19 डिग्री, ग्वालियर में 22.1 डिग्री और जबलपुर में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बार मानसूनी सीजन में गुना में सबसे ज्यादा पानी गिरा है। वहीं, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार सबसे कम बारिश दर्ज की गई।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top