
चतरा, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चतरा के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुंदा थाना अंतर्गत हिंदियाकला गांव में कुन्दा थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध शराब निर्माण करने के विरूद्ध में छापामारी अभियान चलाते हुए बुधवार को बडी कार्रवाई की गई।
इस दौरान अवैध देशी शराब निर्माण में उपयोग होने वाले जावा महुआ करीब 50 किलो को नष्ट किया गया। इसके साथ ही 15 लीटर महुआ शराब और शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाले उपकरण को जब्त किया गया।
पुलिस इस संदर्भ में मामला दर्ज कर अग्रिम करवाई कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
