

अंबिकापुर/जशपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला कलेक्टर रोहित व्यास ने आज बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन और विभागों को सख्त निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन और अन्य स्वीकृत कार्यों की समयबद्ध पूर्णता पर विशेष जोर दिया गया।
कलेक्टर ने जिला अस्पताल में मरीजों को दी जा रही भोजन की गुणवत्ता की समीक्षा की और अधि श्री स्व सहायता समूह द्वारा ठेका प्राप्त करने के लिए फर्जी अनुभव प्रमाण जमा करने के मामले में गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भोजन की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित समूह पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इसके अलावा कलेक्टर ने अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर विभागीय जांच के माध्यम से उन्हें शासकीय सेवा से पृथक करने के निर्देश दिए।
साथ ही कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों तक पहुँचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल बिजली बिल के बोझ से मुक्ति दिलाती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक है। योजना के तहत 1 किलोवाट सोलर सिस्टम पर 30 हजार रुपये, 2 किलोवाट पर 60 हजार रुपये और 3 से 10 किलोवाट तक के संयंत्र पर अधिकतम 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ शासन ने उपभोक्ताओं को 30 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का निर्णय लिया है।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत स्तर पर धरती आबा योजना और आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत चल रहे विशेष कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए, सभी नोडल अधिकारियों को ग्राम विकास योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने और सभी हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विभागीय कार्यों को केवल ई-ऑफिस माध्यम से निष्पादित करने, जीएसटी रिटर्न समय पर फाइल करने और कर्मचारियों का ई-केवाईसी पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एनआरसी केंद्रों में सुविधाओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
