CRIME

बैक में बंधक मकान का सौदा कर 6.45 लाख हड़पे

ठगी : बैक में बंधक मकान का सौदा कर 6.45 लाख हड़पे
ठगी : बैक में बंधक मकान का सौदा कर 6.45 लाख हड़पे

मुरादाबाद, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद महानगर के थाना पाकबड़ा क्षेत्र निवासी पुजारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को आज शिकायती पत्र देकर आरोपित ठगों ने बैंक में पहले से बंधक एक मकान का सौदा कर उनसे 6.45 लाख ठग लिए। मामले में एसएसपी ने थाना पाकबड़ा पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।

इंस्पेक्टर पाकबड़ा योगेश शर्मा ने बताया कि कप्तान के आदेश पर जांच शुरू कर दी गई है। विवेचना में जो भी तथा आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

पाकबड़ा के गुरेठा गांव निवासी गौरव शर्मा पुजारी हैं। एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि उन्होंने मझोला के आवास विकास बुद्धि विहार में एक मकान का सौदा 38 लाख रुपये में किया था। उन्होंने 6.85 लाख एडवांस में दे दिए थे, लेकिन उन्हें पता चला कि मकान बैंक में बंधक है और उस पर मुकदमा विचाराधीन है। उन्होंने रकम वापस मांगी तो आरोपित धमकी देने लगे। गौरव ने बताया उन्होंने मामले की शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से की थी। मामले की जांच पाकबड़ा थाने पर आई थी। पुजारी ने आरोप लगाया की शिकायत के बाद उन्हें पुलिस ने थाने पर बुलाया और उसका एक फोटो खींच लिया। इसके बाद वह थाने के चक्कर लगाते रहे लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top