प्रतापगढ़, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के ब्लाक सभागार लालगंज में राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने बुधवार को आठवें पोषण माह के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका के साथ संवाद किया और क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री साल्वी तिवारी, प्राप्ति सिंह, वन्दना गौड़, प्रतिमा शुक्ला व पूजा कोरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ब्लाक सभागार में दो गर्भवती महिलाओं सविता सरोज व रीतू की गोदभराई एवं तीन बच्चों अनीता सरोज, राधा यादव व पूनम का अन्न प्राशन कराया गया। पोषण अभियान के तहत संतुलित आहार, एनीमिया मुक्त भारत और बच्चों के सर्वांगीण विकास में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।
आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां समाज की जड़ तक पहुंच रखने वाली अग्रिम पंक्ति की योद्धा हैं। जिनके प्रयासों से ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में वास्तविक सुधार संभव है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं और आत्मरक्षा से संबंधित जानकारी दें, ताकि हर महिला आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के तहत अभियान चलाकर महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। सरकार द्वारा महिलाओं के हित के लिये विभिन्न प्रकार की योजनायें संचालित है जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि महिला आयोग सदैव महिलाओं की आवाज़ को मजबूत बनाने और उनके हितों की रक्षा के लिए तत्पर है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, खण्ड विकास अधिकारी लालगंज मानवेन्द्र शर्मा, सीडीपीओ उदय मिश्रा, बाल संरक्षण अधिकारी अभय शुक्ला व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी
