Madhya Pradesh

इंदौरः उच्च शिक्षा मंत्री परमार की अध्यक्षता में हुई एसजीएसआईटीएस के शासी निकाय की बैठक

इंदौरः उच्च शिक्षा मंत्री परमार की अध्यक्षता में हुई एसजीएसआईटीएस के शासी निकाय की बैठक

– मंत्री परमार ने विभिन्न विभागों का अवलोकन कर छात्रों और फैकल्टी से किया संवाद

इंदौर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बुधवार को इंदौर प्रवास के दौरान श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एसजीएसआईटीएस) में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। संस्थान के निदेशक प्रो. नीतेश पुरोहित सहित फैकल्टी और छात्रों से संवाद किया और विभिन्न गतिविधियों को देखा। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स सहित एनएसएस के छात्रों ने मंत्री श्री परमार को गार्ड ऑफ आनर दिया।

मंत्री परमार ने शुरुआत स्टूडेंट संघ के उदघाटन के साथ की। यह संघ विद्यार्थियों में स्वअनुशासन और अकादमिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये बनाया गया है। इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो. नीतेश पुरोहित, राजा भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरु प्रो. मिलिंद दांडेकर (मराठे), आईपीएफए के डीन प्रो. संदीप नारूलकर, इंजीनियर श्री विवेक तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

इसके बाद मंत्री परमार ने योगा एसेंसियल एण्ड सूर्य नमस्कार (यश योगा एप) का शुभारंभ किया। यह अपने प्रकार का मध्य प्रदेश का पहला योग सीखने वाला एप है। इस एप को संस्थान के विद्यार्थियों और फैकल्टी ने विकसित किया है। इसके बाद मंत्री परमार ने अखिल भारतीय खेलकूद स्पर्धा में खो-खो टीम, शतरंग, एथलेटिक, टेबल टेनिस, बैंडमिंटन, तैराकी और ताइक्वांडो टीम के विजेता विद्यार्थियों के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाया। उल्लेखनीय है कि उक्त टीमों ने पिछले दिनों आयोजित अखिल भारतीय खेलकूद स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते।

इस मौके पर मंत्री परमार ने कहा कि एसजीएसआईटीएस संस्थान केवल तकनीकी पढ़ाई में ही नहीं खेलों के क्षेत्र में भी आगे है। उन्होंने विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि वे इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम प्रदेश और देश में गौरवान्वित करते रहे। इस मौके पर संस्थान के पूर्व छात्र पद्मश्री प्रो. डी.बी. फाटक, प्रो. निधि ओसवाल, विंग कमाण्डर मनीष जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। मंत्री परमार ने एडवांस टेक्नालॉजी सेंटर की गतिविधियों को भी देखा।

दोपहर के सत्र में मंत्री परमार श्री गोविन्दराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान की शासकीय निकाय की बैठक में शामिल हुए। बैठक में उन्होंने संस्थान द्वारा किये जा रहे विभिन्न नवाचारों की समीक्षा की और सराहना की। बैठक में राजीव गांधी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरु प्रो. राजीव त्रिपाठी सहित राजा भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरु प्रो. मिलिंद दांडेकर (मराठे), सहायक प्राध्यापक प्रतिनिधि डॉ. कृष्णकांत धाकड़, शासकीय निकाय सदस्य मनीष गुप्ता, संस्थान के निदेशक प्रो. नीतेश पुरोहित, डॉ. बी.एस. मोरे, डॉ. अशोक अतुलकर, डॉ. डी.एल. गोयल, राहुल मिश्र, प्रो. ललित पुरोहित, आकाश तिवारी विशेष रूप से शामिल हुए। मंत्री परमार ने संस्थान के विभिन्न विभागों का अवलोकन किया। शिक्षकों, फैकल्टी और छात्र-छात्राओं से संवाद किया। साथ ही संस्थान की गतिविधियों की सराहना की।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top