
मुरादाबाद, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महानगर के थाना पाकबड़ा पुलिस ने बुधवार को तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनसे एक किलो चार सौ ग्राम चरस बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपित कलुआ उर्फ मुमताज, शाहनवाज और दानिश पाकबड़ा के शनिवार का बाजार मोहल्ले के निवासी हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को पाकबड़ा पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। शक होने पर उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया व उनकी तलाशी में उनके पास से चरस बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दूसरे जिलों से लाकर मुरादाबाद में चरस की तस्करी करते हैं। पाकबड़ा पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें आज शाम कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों जेल भेज दिए हैं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
