Jammu & Kashmir

उपायुक्त उधमपुर ने ज़िला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक में 202 ऋण सहायता मामलों को मंजूरी दी

उधमपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उपायुक्त उधमपुर सलोनी राय ने आज मिशन युवा योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता की।

यह बैठक नैनो और एमएसएमई क्षेत्रों सहित विभिन्न श्रेणियों के तहत आवेदनों का मूल्यांकन, जांच और अनुमोदन करने तथा जिले में योजना के कार्यान्वयन की समग्र प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित की गई थी।

उपायुक्त ने अधिकारियों को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने में तेजी लाने सभी लंबित मामलों का निपटारा करने और मौके पर ही ऋण स्वीकृत करने व वितरण के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

एलडीएम को स्वीकृत ऋण मामलों का शीघ्र निपटान और समय पर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने युवा दूतों की निरंतर निगरानी के महत्व पर बल दिया और निर्देश दिया कि पहुँच और भागीदारी को अधिकतम करने के लिए जिले भर में नियमित जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएँ।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top