CRIME

चरस तस्करी में दो महिलाएं गिरफ्तार, गई जेल

चरस तस्करी में 590 ग्राम चरस के पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपित महिलाएं

मुरादाबाद, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद महानगर के थाना कटघर क्षेत्र में चरस की तस्करी करने के आरोप में बुधवार को पुलिस टीम ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 590 ग्राम चरस बरामद की है।

थाना कटघर प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला एसआई लीला कुशवाहा ने टीम के साथ बलदेवपुरी बसंत विहार निवासी सुनीता और मझोला के लाइनपार सूर्यनगर निवासी पायल ठाकुर को गिरफ्तार किया। इनके पास से 590 ग्राम चरस बरामद की गई है। दोनों आरोपित महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आज शाम दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top