
बिजनौर 08 अक्टूबर (हि .स.) | जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम्य विकास, पंचायती राज, एनआरएलएम, आपूर्ति विभाग, मनरेगा, पशुधन विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि फैमिली आईडी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए शुरू की गई है। इसके तहत हर परिवार को एक विशिष्ट पहचान मिलेगी। इससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचेगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामवार सूची बनाकर फैमिली आईडी के कार्य को शत प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अभियान चलाकर लोगों को फैमिली आईडी के बारे में जागरूक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द राशन कार्ड का सत्यापन करते हुए अपात्र लोगों को लिस्ट से बाहर कर पात्र व्यक्ति को लिस्ट में शामिल करने की कार्यवाही करते हुए उक्त कार्य में तेजी लायें।
उन्होंने पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायतों के विकास के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाना सुनिश्चित करें। पशुधन विभाग की समीक्षा में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पशुओं के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, मुख्य मंत्री स्वदेशी गोसंवरधन योजना सहित मिनी नंदनी कृषक समृद्धि योजना की समीक्षा में निर्देश दिए कि प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए जिससे योजनाओं में अपेक्षित प्रगति बनी रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुनाल रस्तोगी,डीसी एनआरएलएम, जिला पंचायत राज अधिकारी , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग अधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
