अवंतीपोरा, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।अवैध खनन के विरुद्ध अपने जारी अभियान के तहत, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वुयुन ख्रेव में खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन में प्रयुक्त 03 वाहनों को जब्त किया।
खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए ख्रेव पुलिस स्टेशन के एसएचओ के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने जेके 19-9468, जे के13बी-9154 और जेके 15बी-0013 पंजीकरण संख्या वाले तीन वाहनों को जब्त किया। तदनुसार, धारा 303(2), 223 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत एफआईआर ख्या 76/2025 के तहत मामला ख्रेव पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है और आगे की जाँच शुरू कर दी गई है।
जम्मू
(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA
