Jammu & Kashmir

कठुआ खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आधा दर्जन से अधिक वाहन जब्त

Major action by Kathua Mining Department, more than half a dozen vehicles seized

कठुआ, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में खनन विभाग ने अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया है जो बिना ए फॉर्म और अवैध तरीके से जम्मू-कश्मीर से पंजाब की ओर पदार्थ ले जाने का प्रयास कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार जिला खनन अधिकारी के नेतृत्व में खनन विभाग ने जिले भर में अवैध खनन गतिविधियों पर अपनी कार्रवाई तेज करते हुए खनन विभाग की टीम ने कीड़िया गंडयाल क्षेत्र में एक विशेष नाका स्थापित किया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर से पंजाब की ओर जाने वाले डंपरों को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान डंपरों के पास ए फॉर्म नहीं पाए गए। जिसके बाद सभी वाहनों को सीज कर लिया गया। जिला खनन अधिकारी विशाल डोगरा ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बिना ए फॉर्म के पदार्थ को प्रदेश के बाहर ले जाने का प्रयास करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और बड़ा जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए वाहनों पर काफी बड़ा जुर्माना लगाया जाएगा ताकि आगे से इस तरह की चोरी न हो सके। गौरतलब हो कि खनन विभाग कठुआ की ओर से बीते 5 महीनों में इसी तरह की कार्रवाई में ढाई करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top