Jammu & Kashmir

नाका देख भागने के प्रयास में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, तीन युवक घायल, नशा तस्करी का संदेह, जांच में जुटी पुलिस

Three youths injured in bike accident while trying to escape from checkpoint, suspected of drug trafficking, police investigating

कठुआ, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में लखनपुर थाना के अधिकार क्षेत्र किड़िया गंडयाल स्थित नाके पर तीन बाइक सवार युवक जोकि पंजाब से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर युवकों ने भागने की कोशिश की, जिससे उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जीएमसी कठुआ ले जाया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल तीनों व्यक्ति नशा तस्करी गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं और इनके पाकिस्तान से संपर्क होने की भी आशंका जताई जा रही है और उनके संपर्क गैंगस्टरों से भी हैं। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना के तुरंत बाद मौके पर एसएचओ लखनपुर तारीख अहमद, डीएसपी एसओजी अश्वनी कुमार शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए। पूरा मामला गंभीरता से जांच के अधीन है। वहीं पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवकों के पास क्या सामग्री थी और उनका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ था। पुलिस इस मामले में और अधिक जानकारी इकट्ठा करने के लिए जांच कर रही है। वहीं एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे बेहतर उपचार के लिए जीएमसी जम्मू रैफर कर दिया गया है जबकि दो अन्यों का उपचार जीएमसी कठुआ में जारी है। बताया यह भी जा रहा है कि युवकों ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top