
अंबिकापुर/कोरिया, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कोरिया जिले में 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिलेभर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख योजनाओं – मनरेगा, बिहान, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना और पंचायत सशक्तिकरण से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
कार्यक्रम कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देशन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में संपन्न होंगे। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों को राज्य की विकास यात्रा से जोड़ना और उन्हें आजीविका, स्वच्छता तथा आत्मनिर्भर बनने के प्रति जागरूक करना है।
जिलेभर में विभिन्न जिला, जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाओं के तहत गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी, जिससे ग्रामीण समुदाय सीधे तौर पर राज्य की प्रगति से जुड़ सकें। इस श्रृंखला का समापन 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गृहप्रवेश कार्यक्रमों और भव्य समारोह के साथ किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
