Chhattisgarh

अंबिकापुर: रजत जयंती पर लाईवलीहुड कॉलेज में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

रजत जयंती
रजत जयंती
रजत जयंती

अंबिकापुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण और राज्य परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी के मार्गदर्शन में लाईवलीहुड कॉलेज अंबिकापुर ने अपनी रजत जयंती के अवसर पर 6 से 11 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न सांस्कृतिक और कौशलवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रमों का संचालन कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन और प्राचार्य सह नोडल अधिकारी गिरीश गुप्ता की देखरेख में किया गया।

इस अवसर पर कौशल विकास विभाग ने युवाओं को शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत स्वरोजगार हेतु उपलब्ध ऋण सुविधाओं की जानकारी दी। साथ ही विभिन्न सेक्टरों के विशेषज्ञों ने युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं बेहतर क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

कार्यक्रमों की श्रृंखला में हॉली क्रॉस महिला कॉलेज ने चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया, सरस्वती महाविद्यालय ने भाषण प्रतियोगिता आयोजित की, जबकि संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय के माध्यम से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा, व्हीटीपी-वाईव्हीएम प्रशिक्षण संस्थान ने चित्रकला, भाषण और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छत्तीसगढ़ के विकास पर विशेष प्रस्तुति दी।

आगामी कार्यक्रमों में 9 से 11 अक्टूबर तक व्हीटीपी जन शिक्षण संस्थान द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता, सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय द्वारा निबंध प्रतियोगिता और संगीत महाविद्यालय अम्बिकापुर द्वारा नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

प्राचार्य गिरीश गुप्ता ने बताया कि रजत जयंती के ये कार्यक्रम युवाओं में कौशल विकास और सांस्कृतिक चेतना बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास हैं।

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह

Most Popular

To Top