
मीरजापुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विंध्याचल थाना क्षेत्र के काली खोह पहाड़ी इलाके में बुधवार की शाम उस समय हड़कम्प मच गया जब करन वीर की बावली के पीछे लाला बारी के बगीचे में स्थित एक क्षतिग्रस्त कुएं से अज्ञात शव बरामद हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों को बुलाने पर मृतक की पहचान अन्तू नाथ (36) निवासी लोहगरा गांव, थाना बारा, जनपद प्रयागराज के रूप में हुई। मृतक के भाई महेश नाथ ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की और बताया कि अन्तू नाथ कई वर्षों से काली खोह के बड़े बगीचे के पास रहकर मदारी का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया गया कि वह कई दिनों से अपने डेरे से लापता था। जिसकी खोजबीन परिजन कर रहे थे।
मृतक के भाई ने पहचान के दौरान बताया कि अन्तू नाथ के बाएं हाथ में छल्ला था और वह गेरूआ वस्त्र धारण किए हुए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि काली खोह पहाड़ी इलाके के क्षतिग्रस्त कुएं से शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान हो चुकी है। प्रारम्भिक जांच में मृतक के कई दिनों से गायब रहने की बात सामने आई है। अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
