
मुरादाबाद, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद जनपद में उत्तर प्रदेश ट्रेड शो 2025 के अंतर्गत 9 से 18 अक्टूबर तक 10 दिवसीय स्वदेशी मेला सिविल लाइन स्थित पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा।
स्वदेशी मेला को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सभी विभागों को विभागीय योजनाओं से आमजन को जोड़ने तथा व्यापक प्रचार प्रचार प्रचार के दृष्टिकोण से स्टॉल लगाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उद्योग विभाग, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विभाग, स्वत: रोजगार, जिला अग्रणी प्रबंधक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, श्रम विभाग, पॉलिटेक्निक, कौशल विकास मिशन, चिकित्सा विभाग, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, उद्यान विभाग, आईटीआई, मत्स्य विभाग, खाद्य सुरक्षा, पशुपालन एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे।
संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार ने बताया कि इस स्वदेशी मेले का उद्देश्य हस्त शिल्पियों, कारीगरों और उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर तैयार किए जा रहे उत्पादों एवं अन्य कारोबारी वस्तुओं का विपणन एवं दीपावली पर्व के अवसर पर आमजन मानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का अवसर प्रदान करना है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
