Uttar Pradesh

बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा-दीक्षा तक सरकार कर रही सहायता : रेनू गौड़

महिला को सम्मानित करती आयोग की सदस्या रेनू गौड़

फिरोजाबाद, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत नारखी ब्लॉक में बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ की अध्यक्षता में 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक चलने वाले आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, महिलाओं और बच्चों ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर महिला आयोग की सदस्या ने विस्तार से महिलाओं के लिए चल रहीं योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा-दीक्षा तक सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है। जिससे हमारी महिलाएं मानसिक, शारीरिक और शैक्षिक रूप से सशक्त होकर देश के नव निर्माण में अपना योगदान दे सकें।

इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य द्वारा कुछ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई और उन्हें फल वितरित किया गया। साथ ही साथ महिला आयोग की सदस्य द्वारा नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन भी कराया गया। जबकि कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके आत्मबल को बढ़ाया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथलेश, जिला कार्यक्रम अधिकारी केसरी नंदन तिवारी, खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top