Chhattisgarh

कोरिया में 10 अक्टूबर को मेगा बैंक लिंकेज कैंप, स्वीकृत राशि का समय पर आबंटन जरूरी : डॉ. चतुर्वेदी

मेगा बैंक लिंकेज कैंप

अंबिकापुर/कोरिया, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लक्ष्य के साथ छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) आगामी 10 अक्टूबर को जिला पंचायत ऑडिटोरियम, कोरिया में मेगा बैंक लिंकेज कैंप आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर कोरिया चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के नेतृत्व में किया जा रहा है।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डॉ. चतुर्वेदी ने बुधवार को जिले के बैंकरों और विभागीय अधिकारियों की एक समन्वय बैठक ली। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक, विभिन्न बैंकों के अधिकारी, आजीविका से जुड़े विभागों के प्रमुख, बिहान टीम के जिला व ब्लॉक अधिकारी और संकुल स्तरीय दीदियां उपस्थित रहीं।

बैठक में डॉ. चतुर्वेदी ने सभी बैंकों से लंबित प्रस्तावों, स्वीकृत प्रकरणों और अब तक की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वीकृत राशि का समय पर आबंटन अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि तभी हितग्राही अपना उद्यम शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “बैंक सामाजिक और आर्थिक विकास की धुरी हैं। उनके प्रत्येक सकारात्मक कदम से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है और समाज को आगे बढ़ने की दिशा मिलती है।”

डॉ. चतुर्वेदी ने बैंकरों को निर्देश दिए कि बिहान टीम या विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें और कुछ बैंकों में हितग्राहियों को अनावश्यक टाल-मटोल करने की प्रवृत्ति को तुरंत समाप्त करें।

—————

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह

Most Popular

To Top