Assam

पूसीरे के अधिकारी जुबिन गर्ग के आवास पहुंचे, अर्पित की श्रद्धांजलि

गुवाहाटी: जुबिन गर्ग के आवास पहुंचकर संवेदना व्यक्त करते पूसीरे के अधिकारी

गुवाहाटी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव की ओर से पूसीरे मुख्यालय, मालीगांव के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल असम के दिवंगत गायक संगीतकार और सांस्कृतिक प्रतीक जुबिन गर्ग के निवास स्थान पर पहुंचे। उक्त दल ने गुवाहाटी के काहिलीपाड़ा स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूसीरे के अधिकारियों ने दिवंगत कलाकार को पुष्प अर्पित की। उनके परिवार के प्रति उन लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की। असमिया संगीत एवं संस्कृति के साथ-साथ भारतीय संगीत एवं सांस्कृतिक विरासत के व्यापक परिदृश्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले इस महान संगीतकार के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया।

इस दौरे के दौरान, अधिकारियों ने उनकी धर्मपत्नी गरिमा सैकिया गर्ग से मुलाकात की और उनके साथ कुछ समय बिताया तथा इस कठिन समय में उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सहयोग प्रदान किया। पूसीरे की ओर से, सम्मान और स्मृति स्वरूप परिवार को एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

ज़ुबिन गर्ग के निधन से असम और पूर्वोत्तर के सांस्कृतिक परिदृश्य में एक गहरा शून्य पैदा हो गया है। उनकी कालातीत रचनाओं और इस क्षेत्र की संगीत एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रति समर्पण के माध्यम से उनकी कलात्मक विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

————————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top