Jharkhand

बंटवारे का हिस्सा लेने दुकान पहुंचे बुजुर्ग की भतीजे ने की पिटाई

रामगढ़ थाना

रामगढ़, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर के प्रतिष्ठित दुकान सीमा एजेंसी के बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस दुकान को बनाने वाले बुजुर्ग बसंत जैन की उनके भतीजे सुमित जैन ने संपत्ति के विवाद को लेकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान कालेश्वर यादव नामक व्यक्ति ने भी उन्हें बुरी तरह पीटा। इस मामले में बसंत जैन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सीमा एजेंसी दुकान तीन भाइयों का संयुक्त व्यापार था। इसमें पदम कुमार जैन, विमल कुमार जैन भी उनके साथ थे। बाद में उन दोनों भाइयों ने मिलकर बसंत जैन को अलग कर दिया। लेकिन यह भी कहा कि दुकान के बंटवारे में एक हिस्से के बराबर उन्हें हक दिया जाएगा। एक हिस्सा 31 मई तक बसंत जैन को देने का वादा किया गया था। लेकिन काफी लंबा वक्त बीत जाने के बाद बसंत जैन जब सीमा एजेंसी दुकान में गए तो सुमित जैन और कौलेश्वर कुमार यादव ने मिलकर उन्हें बुरी तरह पीटा। इस पिटाई के बाद उनकी हालत खराब हो गई।

सुमित जैन ने भी दर्ज कराई प्राथमिकी

मारपीट के इस मामले में सुमित जैन ने भी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी सिद्धि जैन और कालेश्वर यादव के साथ दुकान में बैठे थे। इसी दौरान आशीष जैन और बसंत जैन वहां पहुंचे उन लोगों ने तीनों लोगों के साथ मारपीट की। यहां तक की सिद्धि जैन के साथ बदसलूकी भी की। उन्होंने पुलिस को बताया कि आशीष जैन ने सीमा एजेंसी दुकान में गबन किया था। हिसाब में एक करोड रुपये आशीष जैन से उन्हें लेने थे। उन लोगों ने तत्काल एक लाख और बाद में 60 लाख रुपये नगद और सामान के रुपये में दिए। शेष रकम दुकान के दस्तावेज के हस्तांतरण के बाद दिया जाना था। लेकिन उन लोगों ने एक लाख रुपये हर महीने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top