
कठुआ, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में नैदानिक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देते हुए भारत सरकार के उद्यम, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत बुधवार को जीएमसी कठुआ में 128-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन जनता को समर्पित की गई।
7 करोड़ की लागत से स्थापित यह अत्याधुनिक मशीन सालाना लगभग 12,000 मरीजों की सेवा करेगी, जिससे कठुआ और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को तेज और अधिक सटीक नैदानिक सेवाएँ प्राप्त होंगी। कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा, जिन्होंने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और उन्होंने जिले के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के उदार योगदान की सराहना की। उपायुक्त ने कहा कि उन्नत 128-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन की स्थापना नागरिकों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक बेहतर पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकारी संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के बीच इस तरह के सहयोग बुनियादी ढाँचे की महत्वपूर्ण कमियों को दूर करने और जमीनी स्तर पर सेवा वितरण में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यकारी निदेशक एनआर तरुण बजाज और कार्यकारी निदेशक सीसी-सीएसआर, पावर ग्रिड जसबीर सिंह ने संकाय सदस्यों और कर्मचारियों की उपस्थिति में राजकीय मेडिकल कॉलेज कठुआ के प्राचार्य डॉ. सुरिंदर कुमार अत्री को यह मशीन औपचारिक रूप से सौंपी। औपचारिक रूप से मशीन सौंपने के बाद, उपायुक्त ने जीएमसी कठुआ में इसके संचालन की शुरुआत करते हुए इसे जनता को समर्पित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
